छत्तीसगढ़ सेवा न्यूज़
मैनपुर(अमलीपदर)
मकरध्वज प्रधान
8817826305
मैनपुर -देवभोग जिला सहकारी बैंक में किसानों को अपनी विक्रय की गई धान की रकम(पैसा) निकालने में भारी समस्या उठानी पड़ रही है।यहाँ किसानों का भीड़ लगभग रात 2.30से जमाव होती है व किसानों का खाता जमा करवाया जाता है, कुछ लोगो के द्वारा बैंक पहुच कर खते को उलट फेर कर अपनी रकम निकल लिया जाता हैं,अब एक हि बैंक के चलते किसानों की भुकतान नही हो पाती जिसे लेकर दूर दराज के ग्रामीण किसान आक्रोश व निराश होकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है साथ ही शासन प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए मास्क व सोशियल डिस्टेंसिग का किसी भी तरह पालन नही हो रहा


