आस्का (गंजाम) का उठाईगीर,उठाईगिरी करने से पहले से ही महासमुंद पुलिस की गिरफ्त में


तीन माह पूर्व बसना में कर चुका है 52000 रुपये की उठाईगिरी

 पुलिस अधीक्षक महोदय प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन पर एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मेघा टेंभुलकर व  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली  विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना बसना  के द्वारा राज्य में अवैध गांजा परिवहन की रोकथन के मुहिम के तहत मुखबीर की सुचना पर कि पदमपुर उडिसा की ओर से छत्तीसगढ़ में अवैध गांजा परिवहन की सूचना पाकर थाना बसना के सामने नाकाबंदी कर आरोपी शिब प्रधान पिता अनम प्रधान उम्र 34 साल साकिन कोदला ईनाम बेलपडा थाना कोदला जिला गंजाम उड़ीसा को एक सील्वर रंग की अपाचे मो0सा0 क्र0 OD 25 J 1378 में अवैध गांजा परिवहन करते पकडा गया जिसके कब्जे से 1. अपाचे मो0सा0 क्र0 OD 25 J 1378 कीमती 80000 रूपये, 2. अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी  5.990 कि0ग्रा0 कीमती 59900 रूपये एवं नगदी रकम 500 रूपये जुमला कीमती 1,40,400 रुपये को जप्त कर अपराध धारा 20(ख) नार0 एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।

        उक्त आरोपी से पूछताछ करने पर विगत डेढ़ माह पूर्व छत्तीसगढ़ में गांजा बिक्री करने हेतु ग्राहक तलासने अपने साथी दिलीप दास के साथ आया था , ग्राहक नही मिलने पर भारती स्टेट बैंक बसना के पास रेकी कर रहे थे, एक व्यक्ति भारती स्टेट बैंक बसना से रकम निकालकर बैग सहित डिक्की में रखना देखकर पीछा किये । बसना से करीब 3-4 किमी दूर पदमपुर रोड में रकम रखे व्यक्ति रोड किनारे मोसा0 को खड़ी कर लघुशंका जाते समय मोसा0 की डिक्की से बैग सहित 50 हजार रुपये एवं बैग में रखे कुछ कागजात, शील को लेकर चोरी कर भाग गए*। चोरी की बटवारा रकम में से 2000 रु0 को अपने मोसा0 के सीट नीचे रखना शेष रकम को खाने पीने में खतम कर देने मेमोरेंडम कथन के आधार पर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया।।

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !