कोरबा : कटघोरा पुलिस ने चलाया मास्क को लेकर अभियान,शहीद वीरनारायण चौक पास हुई चेकिंग...दो सौ रुपये के काटे गए चालान

 



**छत्तीसगढ़ सेवा न्यूज कोरबा से द्वारिका यादव की रिपोर्ट **



कोरबा(कटघोरा):- नगर में कटघोरा पुलिस की मास्क को लेकर कार्यवाही देखने को मिली है पुलिस ने इस चेकिंग के माध्यम से लोगो को यह बताने का प्रयास किया है कि अभी कोरोना महामारी का अस्थित्व खत्म नही हुआ है बिना मास्क के घरों से बाहर निकलना सुरक्षित नही है सभी मास्क का उपयोग करे।कटघोरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह की अगुवाई में हमराह स्टाफ द्वारा शहर के शहीद वीरनारायण चौक पास मास्क चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान मास्क का उपयोग नही करते पाए जाने पर वाहन चालको का चालान भी काटा गया।


आज शाम होते ही नगर में पुलिस की मास्क को लेकर चेकिंग शुरू हो गई अचानक पुलिस बल को चौक में देख वाहन चालकों में हड़कंप मच गया,कुछ वाहन चालको ने तो पुलिस को देख यूटर्न ले लिया और कुछ समझ ही नही पाए कि पुलिस आखिर किस चीज की चेकिंग कर रही है,जब समझ आया तो दो सौ रुपए का चालान कट गया।लोगो के बीच कोरोना महामारी का ख़ौफ़ समाप्त होता नजर आ रहा है जो लोगो के चेहरों से मास्क हट चुका है पर कटघोरा पुलिस की पहल ने लोगो को याद दिलाया है कि कोरोना महामारी सभी पूरी तरह समाप्त नही हुई है जब तक वैक्सीन नही आ जाती तब तक सुरक्षा जरूरी है और शासन के निर्देशों का पालन करे और सुरक्षित रहे तथा अपने परिवार को भी सुरक्षित रखे कटघोरा पुलिस की इस कार्यवाही से लापरवाह ( बिना मास्क)वाहन चालकों से 200 रु का चालान काटा गया।कटघोरा थाना प्रभारी ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर लोगो को जागरूक करने के लिए पुलिस का अभियान चलाया जा रहा है जिससे लोगो मे अवेयरनेस आएगा और लोग मास्क को लेकर जागरूक होंगे जो वाहन चालक मास्क का उपयोग करते नही पाए गए उनका 200 रु का चालान काटा जा रहा है चालान नही देने पर पुलिस सख्त कार्यवाही करने के साथ वाहन जप्त या जेल भेजने जैसी कार्यवाही भी कर सकती है थाना प्रभारी सिंह ने आगे बताया कि आनेवाले दिनों में भी पुलिस की अलग अलग पॉइंट पर इस तरह की कार्यवाही देखने को मिलती रहेगी पुलिस की इस कार्यवाही ने लोगो को एक बार फिर मास्क की याद दिला दी है इस अभियान में थाना प्रभारी अविनाश सिंह सहित हमराह स्टाफ मौजूद रहा।

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !