गरियाबंद से थनेश्वर बंजारे की रिपोर्ट
गरियाबंद/फिंगेश्वर--
नगर पंचायत फिंगेश्वर के अंतर्गत नवीन समुदायिक स्वास्थ्य भवन का निर्माण बहुत दिनों से हो चुका था पर लोकार्पण नहीं होने से भवन का उपयोग नहीं किया गया थाआज राजिम छेत्र विधायक अमितेश शुक्ल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस स्वस्थ भवन के खुल जाने से क्षेत्रवासी को बहुत फायदा मिलेगा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ परितोष कुदेशिया ने कहा स्वास्थ्य केंद्र में पैथोलॉजी कोविड-19 की जांच एक्सरा ,ईसीजी सुविधा , रेबीज इंजेक्शन , एंटी वेनम उपलब्ध है और 24 घंटे हॉस्पिटल खुला रहता है नार्मल डीलवरी
होता है
विशेषज्ञ नहीं होने के कारण डिलीवरी के लिए आपरेशन की स्थिति में बाहर भेजना पड़ता है बाकी सीमित साधनों में अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधा देना हमारा उद्देश्य रहता है और सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज एवं निदान एवं उचित सलाह दिया जाता है कार्यकम को संबोधित करने वालों में भाव सिंह साहु, कमलेश यदु ,पुष्पा जगन्नाथ, मधुबाला रात्रे, एवम् नीलेंद्र बहादुर सिंह और आभार व्यक्त राकेश तिवारी जी ने किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि एक नजर में
कार्यक्रम नवीन स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण में 26दिसंबर शनिवार आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन का लोकार्पण विधायक एवं छ.ग.सरकार के प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकासमंत्री
अमितेष शुक्ल के कर कमलों से संपन्न हुआ। सवा दो करोड़ की लागत से बने भवन के लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता
फिंगेश्वर मंदिर ट्रस्ट के नए बने
सरवराकर राजा नीलेन्द्र बहादुर सिंह किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भाव सिंह साहू ,
जनपद पंचायत
फिंगेश्वर की अध्यक्ष पुष्पा जगन्नाथ साहू, नगर पंचायत फिंगेश्वर अध्यक्ष जगदीष यदु , जिला पंचायत सभापति मधुबाला रात्रे,न.पं. फिंगेश्वर एल्डरमेन ओमप्रकाश बंछोर, वरिष्ठकांग्रेस नेता राकेशतिवारी , पूर्व फिंगेश्वर जनपद अध्यक्ष जितेन्द्र साहू , जनपद पंचायत
फिंगेश्वर में विधायक प्रतिनिधी जनपद करीम खान, न.पं. फिंगेश्वर मेंविधायक प्रतिनिधी रामकृष्ण तिवारी, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर , फिंगेश्वर नगर पंचायत उपाध्यक्ष रूखमणी माण्डले
जीवन दीप समिती के सदस्य हरिषंकर श्रीवास्तव ,न.पं.
पार्षद दीपक श्रीवास , द्वारका ठाकुर, कमलेश यदु, न.पं. फिंगेश्वर एल्डरमेन प्रभाजैन एवं कांग्रेस नेता डोंगर सिंह मरकाम
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। लोकार्पण
समारोह दोपहर को हुआ। कार्यक्रम में गणमान्य
नागरिकों ,आमंत्रित जनों , कार्यकर्ताओं , युवाओं , महिलाएं उपस्थित थे।
विधायक अमितेश शुक्ल के हाथों की गया समुदायिक नवीन स्वास्थ्य भवन का उद्घाटन।
दिसंबर 27, 2020


