छुरा गरियाबंद
छत्तीसगढ़ सेवा न्यूज़
रिपोर्टर -रामकुमार यादव
संपर्क सूत्र-9009867006
मनखे मनखे एक बरोबर के सिद्धांत को जन जन तक पहुंचाने वाले बाबा गुरु घासीदास जी की 264 वी जन्म जयंती ग्राम आसरा मे भव्य रूप से मनाया गया जिसमें सुप्रसिद्ध पंथी दल ज्ञान गंगा पंथी पार्टी धुरसा और गुरु महिमा पंथी पार्टी पोड़ की शानदार प्रस्तुति हुई । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी अरुण साहू ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी समाधान का आश्वासन दिया और कई विकास कार्य करवाने की घोषणाएं की । इस कार्यक्रम में अध्यक्षता सरपंच महोदया श्रीमती ध्यानबती कंवर द्वारा किया गया जिन्होंने सतनामी समाज के सभी कार्यों मे सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम प्रभारी कुलेश्वर सोनवानी, वार्ड पंच गीता बाई कुर्रे , नंदनी साहू, शकुंतला ध्रुव, सुरेश कंवर , टंकेश्वर लाल , भीखम कंवर, लोकेंद्र श्रीवास, दिलीप जांगड़े, नारद राम कुर्रे, कुलेश्वर कुर्रे, धर्मेंद्र सोनवानी, दुजराम सोनवानी , यशोदा बाई , फागुराम,मुकेश, सरस्वती बाई,भीखम नवरंगे, ओंकार बांधे, तमशिला बांधे, भोज सोनवानी , किरण कुर्रे सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

