छुरा गरियाबंद
छत्तीसगढ़ सेवा न्यूज़
रिपोर्टर-रामकुमार यादव
संपर्क-9009867006
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी विजेता है-शांति नागेश , जनपद पंचायत सदस्य
क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला में कासरबाय हरदी की टीम विजयी उपविजेता ग्राम पेण्डरा की टीम
चरौदा में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
छुरा ब्लाक मुख्यालय का अंतिम झोर में स्थित ग्राम चरौदा में शीतकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिसका समापन एवं फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें ग्राम पंचायत चरौदा एवं आस पास गांवों से दशकों ने खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन किया
जिसमें प्रथम पुरस्कार 10001 रूपये एवं शिल्ड समिति द्वारा ,दिव्तीय पुरूस्कार5001 एवं शिल्ड सरपंच ग्राम पंचायत लच्छन नेताम द्वारा तृतीय पुरस्कार3001 एवं शिल्ड सरपंच बिरनीबाहरा चेतन ठाकुर द्वारा, चतुर्थ पुरुस्कार 2001 रूपये एवं शिल्ड जनपद पंचायत सदस्य शांति नागेश द्वारा प्रदाय किया वहीं अन्य आकर्षण पुरूस्कार मैन ऑफ द सीरीज,मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बालर, बेस्ट केचर, बेस्ट फिल्डर,का पुरूस्कार को फाइनल मैच में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को कप एवं मेडल से सम्मानित किया गया प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला का शुभारंभ श्रीफल, नारियल,फीता काटकर और राष्ट्रीय गान पश्चात खिलाड़ियों का परिचय के साथ किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि छुरा जनपद पंचायत सदस्य शांति नागेश थी एवं अध्यक्षता ग्राम पंचायत चरौदा सरपंच लच्छन नेताम ने किया विशेष अतिथि चरौदा पंचायत उपसरपंच विनोद कुमार सोरी, जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि लील सिंह नागेश, ग्राम पटेल सोमनाथ नागेश, पंचगण-कौशल जगत, पंचराम धुरूव,टीकुम सोरी, ग्राम पंचायत पटपरपाली सरपंच सुन्दर सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत बिरनीबाहरा सरपंच चेतन ठाकुर, पत्रकार एवं राष्ट्रीय यादव संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार यादव, वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण एवं अन्य वरिष्ठ जन थे
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मैच ग्राम पेण्डरा एवं कासरबाय हरदी के मध्य खेला जिसमें कासरबाय हरदी की टीम विजयी रही प्रतियोगिता में दिव्तीय ग्राम पेण्डरा, तृतीय स्थान पर ग्राम चरौदा चतुर्थ स्थान पर वन विभाग छुरा कि टीम रही अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष महेन्द्र ठाकुर, उपाध्यक्ष ईशु सोरी, सचिव राकेश नेताम, कप्तान प्रवीण कुमार ठाकुर ने किया अतिथियों को श्रीफल शाल भेंटकर सम्मानित किया गया खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि छुरा जनपद पंचायत सदस्य शांति नागेश ने कहा कि ग्राम में आये हुए सभी खिलाड़ी विजेता है क्योंकि उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है खेल में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को बधाई दुंगी जो इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ऐसे आयोजनों से गांव का नाम आगे बढ़ता है आयोजन समिति के नवयुवक बधाई के पात्र हैं जिन्होंने शानदार आयोजन किया किक्रेट प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन प्रत्येक वर्ष करना चाहिए ऐसे आयोजनों को हमेशा सहयोग प्रदान करूंगी
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच लच्छन नेताम ने अपने उदबोधन में कहा कि गांवों में प्रतिभा की कमी नहीं है बस जरूरत है तो उसे निखारने की अगर सही मंच गांवों के खिलाड़ियों को मिलेगा तो गांवों से भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे आप सभी कोशिश करें कि अपने प्रतिभा को आगे लाए और राज्य स्तर पर लगने वाले शिविर में भाग ले जिससे आप सभी को उचित मागदर्शन एवं सम्मान मिले आप सभी टीमों ने हिस्सा लिया इसके लिए आप सभी को धन्यवाद दूंगा क्योंकि आपने हमारे ग्राम का निमंत्रण को स्वीकार किया और आए वहीं आयोजन समिति एवं सभी सहयोगी को सादर साधुवाद जिन्होंने ऐसे किक्रेट के कला को सम्मानित करने के लिए मुझे आमंत्रित किया ।
ग्राम कि ओर से विशेष सहयोग और नवयुवकों का उत्साह वर्धन के लिए कांग्रेस युवा नेता डिगेश्वर नागेश, विनोद सोरी,कुशल सिंह, दिलिप सोरी, महेश नागेश, हुमेश्वर कुंजाम, कौशल सिंह,सोहराब नेताम,टीकुम सोरी, पंचराम धुरूव प्रतियोगिता का सफल आयोजन विशेष सहयोग रहा समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन महेश नागेश एवं शर्मा ने किया



