छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ के बैनर तले कल से महासमुंद जिले के पंचायत सचिव संघ अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है अपने नियमितीकरण को लेकर पंचायत सचिव संघ कल से धरना प्रदर्शन कर रहे है जिले के सभी ब्लॉक में काम बंद-कलम बंद के नारे के साथ पंचायत सचिव अपनी आवाज बुलंद कर रहे है और इसी कड़ी में पिथौरा ब्लॉक के सचिव पिथौरा जनपद पंचायत परिसर में धरने पर बैठे हैं गौरतलब है कि हड़ताल पर जाने से पहले सचिव संघ ने 21 दिसम्बर को जिला स्तरीय और 24 दिसम्बर को ब्लॉक स्तरीय रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम पर एसडीएम को ज्ञापन के माध्यम से अपनी माँग एवं हड़ताल को लेकर शासन प्रशासन को चेतवानी दी थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने के कारण आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए है सचिवों का कहना है कि मांग पूरा नहीं होने तक धरना प्रदर्शन अनवरत चलता रहेगा ।


