राजिम से संवाददाता नेहरू साहू कि रिपोर्ट
हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत खरबों रुपए खर्च कर रहे हैं ताकि हमारे देश के आम जनता को कोई समस्या न हो आम जनता स्वस्थ रहे फिगेंश्वर विकास खण्ड के ग्राम सिर्री खुर्द में स्वच्छ भारत मिशन अभियान को लेकर मजाक उड़ाया जा रहा है जानबूझकर गली गली में गंदा पानी जुठन, नहाकर साबून युक्त पानी , बर्तन मांज कर गंदा पानी को सुबह शाम गली में पानी को बहा रहे हैं जबकि सभी के यहां पानी को खपत करने जगह (बाड़ी*) है फिर भी मोहल्ले वालों को परेशान करने की नियत से गंदा पानी गली में बहा रहे हैं मोहल्ला वासी इस गंदगी को लेकर काफी परेशान हैं हमेशा पानी बहाने से जगह जगह-जगह पर पानी जमा होने से गंदगी फैल रहे और पानी जमा होने से बिच्छलन हो गया है लोग अक्सर इसी बिछलन की वजह से मोटरसाइकिल सवार पैदल चलने वाले लोग जमीन पर गिरना आम बात है जब इस संबंध में पानी बहाने वाले व्यक्ति को पानी बहाने से मना किया जाता है तो गाली गलौज के साथ झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं
अगर समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो निश्चित ही आने वाले दिनों में गांव वालों को गंभीर बिमारी का शिकार होना निश्चित है गांव वालों ने बताया कि कुछ लोग झगड़ालु किस्म के लोग किसी भी व्यक्ति के द्वारा मना किया जाता है तो गाली गलौज में उतर जाते हैं गांव वालों के समस्या को सुनने वाले नहीं हैं गांव वालों ने मिडिया के माध्यम से जिला प्रशासन खासकर कलेक्टर साहब से काफी उम्मीदें बनाए हैं कि मिडिया में सामने आने के बाद मामला को गंभीरता से लेंगे पानी बहाने वाले लोगों के उपर कार्यावाही करने की मांग की है
सरपंच
गांव के कुछ लोग पानी को जानबूझकर पानी बहा रहे हैं समझाने के बाद भी नहीं मान रहे हैं
मनमानी में उतारू है






