दुनिया में रक्त का दूसरा विकल्प नहीं है, रक्त की पूर्ति केवल रक्त से ही हो सकती है। रक्तदान महादान, मानवता की पहचान, जीवनदान है इससे बढ़कर कोई पुण्य नहीं है फिर भी लोग अज्ञानतावश इस पुण्य कार्य के भागीदार नहीं बन पा रहे हैं।
प्रत्येक दिन किसी न किसी को रक्त की आवश्यकता हो रही है, इसी पहल में संजीवनी अस्पताल में भर्ती एक छोटी सी बच्ची को रक्त की आवश्यकता पड़ी मरीज के परिजनों का संपर्क फुलझर ब्लड फाउंडेशन के वरिष्ठ संचालक सेतराम साहू जी हुआ तब साहू जी तत्काल जानकारी मिलते ही छोटी सी बच्ची जो की खून की कमी से जूझ रही है अपने पारिवारिक कार्य मैं व्यस्त होने के बावजूद विलंब ना करते हुए स्वयं रक्तदान करने SCCH Blood Bank पहुँचे और मानवता की एक नई मिशाल को कायम किए हैं। उनके साथ माँ चंडी रक्तदाता सेवार्थ समिति के उपाध्यक्ष संतोष सेन और ब्लड बैंक कर्मचारी बलराम साहू जी उपस्थित थे।
सेतराम साहू जी पर फुलझर ब्लड फाउंडेशन गर्व करता है इनका समाज सेवा के प्रति जुनून एवम् समर्पण भाव सदा ही सर्वोपरि रहा है आज यह पहली बार नहीं अब तक 21 बार रक्तदान कर चुके हैं एवं प्रत्येक दिन किस न किसी को रक्तदान के प्रति प्रेरित करते हैं और जिसे भी रक्त की आवश्यकता होती है उन तक रक्त दाता उपलब्ध कराते हैं। किसी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होगी तो मैं हमेशा तत्पर रहूँगा रक्तदान करने को और लोगों को प्रेरित करने को व जागरूक करने को। किसी को भी रक्त की आवश्यकता हो तो हमसे संपर्क करें।
9399434293