महासमुन्द विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम भोरिंग माता पंचमी के अवसर पर ठंडई लेकर शीतला माता के दर्शन करने पहुंचे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू जी ग्राम वासियों से भेंट मुलाकात कर कुशल छम जाना |
यहां ग्रामीणों द्वारा चन्दन लगाकर उनका स्वागत किया, इसके बाद में शीतला माता की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
तुषार साहू ने माता शीतला की आराधना कर अच्छी वर्षा की कामना कर पूजा की। इस अवसर पर राजेंद्र ध्रुव, जगदीश ठाकुर, रमेश पटेल,राकेश निषाद, अखिलेश साहू भी साथ थे।