पिथौरा । बोलबम कांवरिया संघ द्वारा विगत 32 वर्षों से कांवर यात्रा निकालने व शिवभक्तों की सेवा को लेकर कार्य करते आ रही है जिसमें लगभग 2 से 3 हजार की संख्या में महिला पुरुष व बच्चे कांवर यात्री के रूप में शामिल होते है जिनकी सेवा स्वरूप भोजन पानी की व्यवस्था काँवरिया संघ के द्वारा की जाती है साथ ही समाजसेवियों द्वारा भी जगह जगह कांवर यात्रियों की सेवा की जाती है । कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय फारेस्ट रेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई । जिसमें सर्वसम्मति से नगर के समाज सेवी आकाश अग्रवाल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया साथ ही उपाध्यक्ष काशीराम शर्मा नीलेश ठक्कर सन्नी रोहिल्ला सचिव राजेश गोयल सह सचिव प्रियांशु दीक्षित कोषाध्यक्ष अंकित शर्मा को नियुक्त किया गया एवं लम्बे समय से बोलबम कांवरिया संघ का प्रतिनिधित्व कर चुके हरजिंदर सिंह पप्पू नरेंद्र सेन किरण अग्रवाल सतप्रित सलूजा जितेंद्र सिन्हा प्रेमशंकर पटेल को संरक्षक नियुक्त किया गया । कोरोना काल के दौरान 2 वर्षों तक कांवर यात्रा नहीं हो सकी थी किंतु इस वर्ष दिनांक 22 जुलाई को अग्रसेन भवन पिथौरा में रात्रि विश्राम 23 जुलाई को देवधारा से जल लेकर पिथौरा रात्रि विश्राम 24 जुलाई को पिथौरा से पटेवा कांवर यात्रा एवं रात्रि विश्राम 25 जुलाई पटेवा से सिरपुर कांवर यात्रा एवं रात्रि विश्राम एवं 26 जुलाई महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर गंधेश्वर महादेव में जल अर्पण कर घर वापसी का कार्यक्रम की रूपरेखा कांवरिया संघ द्वारा तैयार कर तिथि निर्धारित किया गया है । नवनियुक्त अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने कहा मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसकी जवाबदारी पूर्ण रूप से मेरी है कांवरियों की सेवा हमारा सौभाग्य है उनकी सेवा के लिए संघ हमेशा तत्पर रहेगी व कांवर यात्रा के दौरान कांवर यात्रियों के लिए हर सम्भव व्यवस्था संघ द्वारा किया जाएगा । इसी क्रम में कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल ,संजय सिंघल, मुकेश एरन, सरजू तिवारी, विकास अग्रवाल बया, विनोद अग्रवाल झलप ,गुलाब अग्रवाल पटेवा ,रविंदर सिंह बिट्टू, विमल अग्रवाल, दिलीप साहू, राहुल तिवारी ,घनश्याम राजपूत, अमृत अग्रवाल बया, राजेश अग्रवाल गर्ग, भोला यादव, पीयूष अग्रवाल, कमलजीत खनूजा, अरविंदर सिंह, त्रिलोक सिंह राजू ,वेद प्रकाश गोयल, शंकर, गोविंद शर्मा ,गोपाल पांडे, रमेश सिन्हा तरुण सिन्हा को नियुक्त किया गया ।
बोलबम कांवरिया संघ की बैठक हुई सम्पन्न आकाश अग्रवाल मनोनीत हुए अध्यक्ष
जुलाई 03, 2022
Tags