श्रावण माह के दुतिय सोमवार दिखा अद्भुत शिव भक्ति नाग बम

मकरध्वज प्रधान

जिला संवाददाता

गरियाबंद 

गरियाबंद-: मैनपुर गोहरापदर के तेतलखुटी में  नाग बम देखने को उमड़ा जनशैलाब श्रावण मास के पावन पर्व में प्रभु महादेव का एक महीने भक्तों में जोरदार भक्ति देखने को मिलती है भक्तो दूर दूर तक जाकर कांवर में पानी भर कर पैदल चलकर मन्दिर में जलाभिषेक करते हैं कई भक्तों लेटते हुए पानी लेकर मन्दिर में जलाभिषेक करते हैं 


और आज इसी पावन श्रावण सोमवार के दुसरे सोमवार को दसपुर उड़ीसा के भक्तों द्वारा नाग बम की भक्ति कर तेतलखुटी में जलाभिषेक कर रहे हैं ये शिव जी की बहुत बड़ी भक्ति एवं आराधना है क्यूंकि भक्तों ने भगवान शिव जी को जलाभिषेक करने के लिए सड़क पर लेटते हुए करीब 500 मीटर का नाग बम सफर किए भक्तों ने सावन माह के द्वितीय सोमवार ग्राम तेतलखुटी के शिव मंदिर में उमड़ा जनसैलाब उड़ीसा दशपुर कालाहांडी के शिव भक्तों द्वारा ग्राम तेतलखुटी के बूढ़ी तालाब से सातपरलिया तालाब तक लेटते हुए नागबम का प्रदर्शन कर शिव मंदिर में जलाभिषेक किया इस अवसर पर गांव व आसपास के लोगों में बड़ा ही उत्साह दिखा लोग शिव भक्तों के ऊपर जगह-जगह जल डालकर पूजा अर्चना करते हुए बड़े ही भक्ति के साथ स्वागत किए इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव श्रीमान गोवर्धन सिंह मांझी, 


जनपद उपाध्यक्ष नंदकुमारी राजपूत भी शामिल हुए एवं गांव के सरपंच केशोराम सोरी व गणमान्य नागरिकगण  तपेश्वर राजपूत निलाधर साहू कीर्तन राम साहू शशिधर साहू लंबोदर साहू टेकराम साहू भूतेश्वर साहू जलंधर सिंह राजपूत जय सिंह ठाकुर टंकेश्वर नागेश विग्नेश्वर साहू खितीधर साहू चुम्मन लाल साहू व बोलबम पार्टी के समस्त सदस्य आदि उपस्थित थे इस कार्यक्रम के मुख्य व प्रमुख सहायक रविंद्र दास बाबा जी है l

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !