पंचायत की बैल से परेशान ग्राम पानीगांव के ग्रामीण प्रति रोज कर रहा हैँ फसल को बर्बाद

मकरध्वज प्रधान

जिला संवाददाता

गरियाबंद

गरियाबंद :-मैनपुर विकास खण्ड नवीन तहसील अमलीपदर के ग्राम पंचायत बिरीघाट के आश्रित ग्राम पानीगांव के किसान इन दिनों पंचायती सांड़(बैल)से काफी परेशान हैँ अवगत हो की विकास खण्ड के सभी पंचायतो को पशुधन विकास विभाग से प्रदत्त हुआ था क्योंकि इस की जिम्मा पंचायत के सरपंच सचिव के हाथ हैं. लेकिन न इसे किसी चरागाह को सुपुर्द कर रहे हैँ न कोई अन्य व्यवस्था किए हैँ क्योंकि बीते वर्ष जिन चरागाह को दिया गया था उनकी सही राशि मिली जानकारी के अनुसार भुगतान नहीं की गईं कारण इस वर्ष खुल्ला गुम गुम कर फसल को रात और दिन नुकसान पहुंचा रहा हैँ इसकी देख रेख कोई नहीं कर रहा,इस विषय को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच से सम्बन्ध साधने की कोशिश की गईं तो मोबाईल नंबर आउट आफ कवरेज बताया यह समस्या दिनोदिन बहुत ही गंभीर होते जा रही हैं इस ओर ध्यान आकर्षित किसी भी पंचायत प्रतिनिधि की नहीं हैँ पंच से लेकर सरपंच तक कुमकरणीय निद्रा में हैँ!!

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !