मकरध्वज प्रधान
जिला संवाददाता
गरियाबंद
गरियाबंद जिला मैनपुर ब्लॉक के अंतर्गत घटना कोदोमाली और कचना ध्रुवा मन्दिर के पास हो सकती थी बड़ी घटना, घटना होने से टली सड़क चौड़ीकरण नहीं होने से हो रही है आए दिन घटना बस को साइड देते वक्त हुई घटना ड्राईवर का कहना है बस चालक ने बीच सड़क पर चलाते हुए एवं साइड नहीं देने पर गैस से भरे वाहन को उतरना पड़ा और सड़क किनारे मुरम की पटरी गीली होने के वजह से चक्का फिसल गई और वाहन पलट गई जिसके चलते ये घटना हो गई पर घटना होने से टली ड्राइवर सुरक्षित हैँ कोई नुकसान नहीं हुई