13 सूत्री मांगों को लेकर सरपंच संघ की हड़ताल 10 वें दिन भी जारी रही

 अपनी मांगों को लेकर आगामी 10 सितंबर को छत्तीसगढ़ सरपंच संघ रायपुर राजधानी में महाधरना देगा 


पिथौरा / छत्तीसगढ़ सरपंच संघ के प्रदेश आह्वान पर अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं वहीं आज हड़ताल के दसवें दिन में पिथौरा जनपद के सभी 126 ग्राम पंचायतों में सरपंचों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते कार्य ठप्प हो गया है। प्रदेश भर में सरपंचों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया है, जिससे विकास कार्यों पर ब्रेक लग गया है। सरपंच संघ अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन जारी रखे हुए हैं। 


पूरे जनपद में करोड़ों रुपये के नए कार्य नही हो पा रहे है। पीएम आवास, सड़क निर्माण के कार्य एवं मनरेगा निर्माण कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गए हैं। सरपंच संघ के जिला प्रतिनिधि सादराम पटेल ने  बताया कि आंदोलन अनवरत जारी रहेगा और अगर उनकी 13 सूत्रीय मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। सरपंच संघ ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर पिथौरा जनपद के सामने धरना स्थल पर आंदोलन कर छत्तीसगढ़ शासन के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की। 


सरपंचों की 13 सूत्रीय मांगों में सरपंचों को मानदेय 20 हजार रुपए करने, सरपंचों को आजीवन 10 हजार पेंशन, महामारी के कारण सरपंचों का कार्यकाल 2 वर्ष आगे बढ़ाने जैसी प्रमुख मांगे शामिल हैं।

सरपंच संघ ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे जल्द ही पूरी नहीं हुई तो आगामी 10 सितंबर को छत्तीसगढ़ सरपंच संघ रायपुर राजधानी में महाधरना देगा जिसमें प्रदेशभर के सरपंच पंच गण शामिल होंगे


ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !