पंजीयन की अंतिम तिथि 8 नवंबर तक रखी गई है।
पिथौरा/छ.ग. जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन द्वारा महासमुन्द जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राएं जो अलग अलग विधाओं में उत्कृष्ट कार्य कर कीर्तिमान / गौरव हासिल किए हैं
ऐसे चयनित विद्यार्थियों को आगामी बाल दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर को "बाल श्री" आवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
बाल दिवस के अवसर पर देशभक्ति एवं छ.ग. के संस्कृति थीम पर सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुती छात्र- छात्राओं द्वारा दी जायेगी। इच्छुक छात्र छात्राएं जो भाग लेना चाहते है वे अपना पंजीयन करा सकते है। पंजीयन की अंतिम तिथि 8 नवंबर 2022 तक रखी गई है। आयोजित कार्यक्रम दिनांक 14 नवम्बर 2022 समय प्रातः 11 बजे से स्थानीय गुरुतेग बहादुर धर्मशाला पिथौरा ।में रखा गया है कार्यक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ वेलफेयर यूनियन द्वारा वृहद तैयारियां की जा रही है आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
उक्त बाल श्री अवार्ड आवेदन प्रारूप भरने हेतु संगठन के लिए गए नंबर पर संपर्क स्थापित किए जा सकते हैं 9993257295, 9977879823, 9977708864, 9977960977 छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन पिथौरा, जिला महासमुन्द (छ.ग.)