बसना- छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी घोषणा पत्र जारी कर दिया है और बसना विधानसभा भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बसना विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प-पत्र जारी किया।
- संकल्प-पत्र की मुख्य बातें
• जरूरत मंद मरीजों को निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जाएगी।
• पांच एकड़ भूमि में किसानों के समूह बनाकर ट्यूबवेल, सबमरसिबल पंप, ट्रांसफार्मर, ( 95% सब्सिडी
के साथ) जिसके द्वारा सिंचाई की समुचित व्यवस्था हो सके, इस योजना को शुरू करवाने का अथक
प्रयास किया जायेगा।
• कोरोना काल में अपनी जान गँवाने वाले मृतकों के परिजनों को शासन द्वारा आर्थिक सहायता
उपलब्ध करायी जायेगी।
• बसना विधानसभा अन्तर्गत जरूरतमंद मरीज़ों के लिए 24x7 निःशुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी।
• बसना विधानसभा अन्तर्गत बसना में सर्व सुविधायुक्त हॉस्पिटल का निर्माण कराया जायेगा।
• बसना एवं पिथौरा ब्लॉक में मितानिन बहनों के लिए सर्व सुविधायुक्त भवन का निर्माण किया जाएगा।
• सभी गांव के कलाकारों को जैसे नाम संकीर्तन दल, भागवत दल, रामायण दल इत्यादि के
महिला-पुरुष को 2000/- प्रतिमाह मानदेय एवं मंडलियों को वाद्ययंत्र दिया जाएगा।
• सभी गाँवों में नाम संकीर्तन एवं धार्मिक कार्यों हेतु रंग मंच का निर्माण किया जाएगा।
• बसना एवं पिथोरा में सर्व सुविधायुक्त खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
• सभी गाँवों में सर्वसुविधायुक्त खेल मैदान एवं उद्यान का निर्माण किया जाएगा।
• महिलाओं की आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्लॉक स्तर पर कौशल विकास केंद्र की स्थापना कर उन्हें
कंप्यूटर, अंग्रेज़ी शिक्षा, सिलाई प्रशिक्षण, ब्यूटी पार्लर कोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी।
• शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को रोजगार संबंधित निःशुल्क कोर्स उपलब्ध करवाये जाएंगे।
• गाँवों के जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है वहाँ शिक्षकों की कमी को दूर किया जाएगा।
• उच्च शिक्षा के लिए सांकरा नगर में सर्व सुविधायुक्त कॉलेज की स्थापना होगी।
• आदिवासी छात्र-छात्राओं के लिए एकलव्य विद्यालयों की स्थापना की जाएगी।
• बसना विधानसभा के प्रतिभावान खिलाड़ियों एवं युवाओं के प्रोत्साहन एवं ट्रेनिंग हेतु स्पोर्ट्स
• काम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा।
• शिक्षित युवाओं और बालिकाओं के लिए रोजगार एवं कौशल विकास के समुचित प्रयास किए जाएंगे।
• बसना विधानसभा के बच्चों को आत्मरक्षा में निपुण बनाने के लिये निःशुल्क जूडो-कराटे की
ट्रेनिंग दिलायेंगे |
• महाविद्यालयों में फ्री वाई-फ़ाई की सुविधा उपलब्ध करायेंगे।
• युवाओं और क्षेत्र के लोगों के लिए रोज़गार के नए अवसरों के लिए नये उद्योग लाने का प्रयास
किया जाएगा।
• किसानों के ट्यूबवेल कनेक्शन का बकाया बिल माफ करवाया जाएगा।
• बसना विधानसभा में नहरों के माध्यम से सिंचाई की व्यवस्था करवाई जाएगी
• तालाबों का सौदर्यीकरण एवं जल पंप कनेक्शनों को स्थाई किया जाएगा।
• बूंद पड़ी जोक परियोजना को पुनः शुरू करवाया जाएगा और योजना का लाभ किसानों को
दिलाया जाएगा।
• सभी गांवों में मुक्तिधाम का निर्माण एवं गरीब परिवारों के अंतिम क्रिया-कर्म की समुचित व्यवस्था
निःशुल्क कटराई जाएगी।
• गांवों की मूलभूत समस्याएं जैसे सड़क, नाली, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था 6 माह के भीतर
दुरुस्त की जाएगी।
• बसना विधानसभा के नागरिकों के लिए विधायक सम्पर्क हेतु 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर जारी किया
जाएगा।
• मोबाइल नेटवर्क की परेशानी को देखते हुए मोबाइल टॉवरों की स्थापना कर इस समस्या से निजात
दिलायेंगे।
• धार्मिक आस्था के प्रमुख केंद्रों का जीर्णोद्वार किया जाएगा।
• बसना एवं पिथौरा शहर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
• बसना एवं पिथौरा में आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा।