प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संग विजय संकल्प महारैली में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह



महासमुन्द। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेमचा पहुंचे जहां वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ विजय संकल्प महारैली में शामिल हुए।




इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभा संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार को घेरा और केंद्र सरकार की योजनाओं को छत्तीसगढ़ में जनता तक नहीं पहुंचने देने का आरोप लगाया।




पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कहा कि जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तो गरीबों का आवास भी कांग्रेस ने नहीं मिलने दिया, प्रदेश में बहुत जल्द भाजपा की सरकार बनाकर हम आवास देंगे, घर घर नल से जल पहुंचाने का काम भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी।




इसके साथ ही पीएम ने महतारी वंदन योजना को लेकर कहा कि यह योजना छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए बहुत सहायक सिद्ध होगी और जिस प्रकार मातृ वंदन योजना का पैसा सीधे खाते में आता है वैसे ही महतारी वंदन योजना का पैसा भी सीधे खाते में आएगा।




इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी जमकर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने कहा कि 7 तारीख और 17 तारीख मिलकर कांग्रेस के 30 प्रतिशत वाले कक्का का सरकार से जाना पक्का कर रही है।पीएम मोदी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से कांग्रेस के दिग्गज नेता भी नाराज है इस बार कांग्रेस के मुख्यमंत्री का विधायक बनना भी मुश्किल है, प्रदेश से कांग्रेस की सरकार जाने वाली है और बहुत जल्द छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने वाली है सीजीपीएससी घोटाले को लेकर भी कांग्रेस को घेरा और प्रदेश के युवाओं से भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। बता दें कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में सीजीपीएससी घोटाले के दोषियों पर कड़ी कार्यवाई करने की घोषणा भी की है।

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !