झलप में धूमधाम से मनाई गयी दादा नकुल देव ढीढी जी की जयंती



महासमुंद - प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के द्वारा आज झलप के सतनाम भवन में गुरु घासीदास जयंती के जन्मदाता , स्वतंत्रता सेनानी दादा नकुल देव ढीढी जी की 110वीं जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दादा नकुल देव ढीढी जी की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की गई। तत्पश्चात उपस्थित समाज जनों के द्वारा दादा नकुल देव जी के द्वारा किए गए कार्यों एवं उनके विचारों को याद किया गया।


झलप परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्री भागीरथी मारकंडे जी के द्वारा दादा नकुल देव ढीढी जी के द्वारा किए गए कार्यों को बताया गया व उनके द्वारा बताए गए विचारों को आत्मसात करने की बात कही गई। बरकेल-पचरी परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्री रुपेश प्रभाकर जी ने समाज को एकता के सूत्र में बंधे रहने व शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने की बात कही। कार्यक्रम को डॉ विजय चतुर्वेदी , झलप सरपंच किशन कोसरिया  जी व शत्रुघ्न चेलक के द्वारा भी संबोधित किया गया ।इस अवसर पर गणेश कुर्रे जी ,पोतदार सोनवानी ,  सेवक बंजारे, प्रज्ञानंद टंडन , संजू डहरिया, आत्माराम मारकंडे भीम जांगड़े , हरिराम पटेला , पवन कुमार ,भीष्म मारकंडे,  ओंकार हरि , संतराम ,   मंजीत भास्कर ,श्रीमती रमौतीन  मारकंडे, संतोषी सोनवानी सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन तेजराम चौलिक के द्वारा किया गया। व आभार प्रदर्शन पोतदार सोनवानी जी के द्वारा किया गया

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !