मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। वहीं, एक दो स्थानों पर अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम राजस्थान और एक द्रोणिका कर्नाटक तक स्थित है।
इसके अलावा एक अन्य चक्रीय चक्रवाती घेरा बिहार के ऊपर बना हुआ है, जिसके असर से छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में नमी आ रही है। इसके असर से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। इस बीच, बीते चौबीस घंटों के दौरान राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने के समाचार मिले हैं।