छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में हुए मतदान में लोगों , खासकर महिलाओं ने, वोट डालने को लेकर बहुत उत्साह दिखाया। इस समय शादी का मौसम चल रहा है और कल अनेक स्थानों पर वर वधू ने विवाह के रस्मों के बीच ही मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कबीरधाम जिले में बोड़ला विकासखंड के ग्राम कोयलारी , ग्राम मड़मला और इसी जिले के लोहारा विकासखंड के ओड़ियाकला मतदान केंद्र में नव विवाहित वर वधु एक साथ मतदान करने पहुंचे।
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के छुरिया मतदान केंद्र में वधु भगवती यादव विवाह रस्मों के बीच कल समय निकालकर मतदान करने पहुंचीं। वहीं, राजनांदगांव के डोंगरगांव के ग्राम खरकटोला निवासी शोभित चंद्रवंशी ने बारात निकलने से पहले मतदान केंद्र पहुँचकर वोट देकर अपना कर्तव्य निभाया।
महासमुंद में विवाह मंडप से सीधे मतदान केंद्र, मतदान करने पहुंची दुल्हन का मतदान दलों ने मुस्करा कर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। यह नजारा था महासमुंद के कलाबाई स्कूल के मतदान केंद्र का, जहां मतदान करने के लिए टिकेश्वरी साहू अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंची थी। टिकेश्वरी अपनी मां मोहिनी साहू, चाचा बाबूलाल साहू, चाची मीना साहू, बहन झरना साहू और बुआ सुशीला साहू के साथ मतदान केंद्र पहुंची। जहां मतदान दल ने मुस्करा कर उनका स्वागत किया और मतदान में भाग लेने के लिए सराहना करते हुए उन्हें बधाई भी दी।