छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कई होटल, रिसॉर्ट्स और अस्पतालों ने अपने ग्राहकों को मतदान करने के बाद स्याही का निशान दिखाने पर छूट देने की घोषणा की है। इन संस्थाओं ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर अपने ऑफर संबंधी पत्र उन्हें सौंपा। इसी तरह, रायपुर के मरीन ड्राइव के पास स्थित एक रेस्टॉरेंट ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पच्चीस प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है। वहीं, बच्चों के मनोरंजन के लिए चलने वाले बस और ट्रेन की सवारी पर तीस प्रतिशत छूट देने की बात भी कही है। यह सुविधा मतदान दिवस के दिन सात मई को मतदाताओं को अंगुली में स्याही लगा चिन्ह दिखाने पर मिलेगी।
चेंबर ऑफ कॉमर्स ने अंगुली में लगी स्याही दिखाने वाले मतदाताओं को उत्पादों की खरीदी में छूट देने की घोषणा की
छत्तीसगढ़ में चेम्बर ऑफ कॉमर्स से जुड़े व्यापारिक संगठनों ने अपने उत्पादों में लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने छूट देने की घोषणा की है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में व्यापारियों ने रायपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गौरव कुमार सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो मतदाता अंगुली की स्याही उनके दुकानों-प्रतिष्ठानों में आकर दिखाएगा, उसे विभिन्न उत्पादों की खरीदी पर छूट दी जाएगी। कलेक्टर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान करने के लिए प्रेरित होंगे। यह छूट सात मई से बारह मई तक दी जाएगी।