छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में ग्रामीणों को नकली सोना देकर ठगी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है । पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियों को उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले के हिमगिरी क्षेत्र से हिरासत में लिया है। जबकि, एक आरोपी अभी फरार है। आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नकली सोने चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इन लोगों के ठगी करने के तरीके के बारे में बताया कि ये आरोपी किसी ग्रामीण इलाके पर अपना डेरा लगाते थे।
फिर ग्रामीणों से जाकर उन्हें अपनी कोई स्वास्थ्य संबंधी या आकस्मिक परेशानी बताकर सोने के जेवर के बदले पैसे मांगते थे। वे ग्रामीणों को यह कहते थे कि उन्हें पैसे की काफी जरूरत है, इसलिए वे कम दाम पर अपने जेवर बेच देंगे । पहली बार में वे कम दाम पर असली सोना बेचकर ग्रामीण का विश्वास जीत लेते थे । और फिर , अगली बार उसी व्यक्ति को ज्यादा मात्रा में नकली सोने के जेवर देकर बड़ी रकम नक़द में हासिल कर लेते थे। आरोपी ग्रामीणों का विश्वास जीतने के लिए उन्हें अपना मोबाइल नंबर भी देते थे , जो प्रायः फर्जी होता था।