छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने उच्च न्यायालय भवन में आर्काइव और म्यूजियम कक्ष का कल उद्घाटन किया। आर्काइव कक्ष में वर्ष अट्ठारह सौ उनयासी के दस्तावेज, सेन्ट्रल प्रोविजन्स व बरार का नक्शा, सेन्ट्रल प्रोविजन्स के अंतर्गत नागपुर उच्च न्यायालय से संबंधित दस्तावेज व भवन की सुंदर तस्वीर, संविधान समिति के सदस्यों की तस्वीरें भी हैं। वहीं, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर के भवन की तस्वीर, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर की स्थापना से संबंधित राजपत्र की तस्वीर के साथ ही बहुत सी ऐतिहासिक तस्वीरें भी लगाई गई हैं। इस आर्काइव कक्ष से लोगों को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय तथा न्यायिक व्यवस्था के संबंध में ज्ञानवर्धक जानकारी मिल सकेगी।