छत्तीसगढ़ में 12 मई को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं, एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक द्रोणिका पश्चिमी उत्तरप्रदेश से दक्षिणी असम तक विस्तारित है। वहीं, एक द्रोणिका मराठवाड़ा से कोमोरान तक बनी हुई है। इसके प्रभाव से कल प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।