'किसान प्रेरणा' कैलेंडर-2025 का विमोचन: किसानों के सशक्तिकरण की नई पहल

 


महासमुंद। विधायक निवास में सोमवार को बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल और महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका 'किसान प्रेरणा' के प्रथम विशेष वार्षिक कैलेंडर-2025 का विमोचन किया। इस अवसर पर दोनों विधायकों ने पत्रिका के प्रधान संपादक चंद्रशेखर प्रभाकर को इस अनूठी पहल के लिए बधाई दी।


प्रधान संपादक चंद्रशेखर प्रभाकर ने बताया कि "किसान प्रेरणा" महासमुंद जिले की पहली कृषि आधारित मासिक पत्रिका है, जो पूरी तरह से कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन और ग्रामीण विकास के विषयों पर केंद्रित है। पत्रिका का उद्देश्य किसानों और ग्रामीण युवाओं को उन्नत कृषि तकनीकों, स्वरोजगार के अवसरों और शासकीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना है।


कैलेंडर की पहली प्रति प्राप्त करते हुए बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल और महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कैलेंडर की सराहना की। उन्होंने इसे किसानों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताते हुए "किसान प्रेरणा" टीम के प्रयासों की प्रशंसा की। दोनों विधायकों ने इसे ग्रामीण विकास और किसानों के सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करार दिया।


किसान प्रेरणा की विशेषता

"किसान प्रेरणा" पत्रिका और कैलेंडर को किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसमें कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन और ग्रामीण विकास से जुड़े आधुनिक तकनीकों और योजनाओं की जानकारी दी गई है, जो किसानों के लिए नवाचार और विकास का माध्यम बनेगा।


यह विमोचन कार्यक्रम न केवल किसानों के लिए जानकारी का स्रोत बना, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में "किसान प्रेरणा" के योगदान की एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।


मुख्यमंत्री के हाथों होना था 'किसान प्रेरणा' कैलेंडर-2025 का विमोचन 

महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के पहल से 6 जनवरी 2025 को महासमुंद में मुख्यमंत्री के द्वारा "किसान प्रेरणा" पत्रिका का वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया जाना प्रस्तावित था उक्त कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ के बीजापुर जिले के कुटरू में आईईडी ब्लास्ट से DRG के 8 जवानों की शहीद हो जाने के कारण कार्यक्रम को स्थगित किया गया ।

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !