छत्तीसगढ़ में “प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना” से बढ़ रही ऊर्जा आत्मनिर्भरता



 कस्तूरी बाई को मिला 78 हजार रुपये की सब्सिडी का लाभ


प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ में ऊर्जा क्रांति की नई शुरुआत हो चुकी है। केंद्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से चल रही इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ अब आम नागरिकों तक पहुंचने लगा है। सक्ती जिले की वार्ड क्रमांक 14 निवासी श्रीमती कस्तूरी बाई साहू इसका उदाहरण बनकर सामने आई हैं, जिन्होंने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट का सोलर प्लांट स्थापित कर न केवल बिजली संकट से राहत पाई, बल्कि सरकार से मिलने वाली सब्सिडी का लाभ भी उठाया।


कस्तूरी बाई ने बताया कि उन्हें इस सौर संयंत्र के लिए केंद्र सरकार से 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त हुई, जिससे पूरी प्रणाली की लागत काफी कम हो गई। उनका कहना है कि सोलर प्लांट लगने के बाद से बिजली आपूर्ति में आई स्थिरता से उनका परिवार अत्यंत संतुष्ट है। गर्मी के मौसम में हल्की बारिश या आंधी के दौरान बिजली की कटौती आम बात थी, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा। उन्होंने इस योजना को अपने परिवार के लिए वरदान बताया।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ राज्य सरकार मिलकर सोलर संयंत्रों की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रहे हैं।1 किलोवाट संयंत्र पर 30 हजार केंद्र और 15 हजार राज्य के मिलाकर 45 हजार रुपए की सब्सिडी, 2 किलोवाट संयंत्र पर 60 हजार केंद्र और 30 हजार राज्य के मिलाकर 90 हजार रुपए की सब्सिडी, 3 किलोवाट संयंत्र पर 78 हजार केंद्र और 30 हजार राज्य के मिलाकर 1 लाख 8 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाती है।इन संयंत्रों से क्रमशः 120, 240 और 360 यूनिट तक बिजली निःशुल्क प्राप्त की जा सकती है, जिससे उपभोक्ताओं के मासिक खर्च में भारी कमी आती है। योजना के अंतर्गत लगाए जाने वाले सोलर पैनलों की 25 साल की वारंटी और 5 साल का फ्री संधारण अधिकृत वेंडर द्वारा किया जाएगा।

इस योजना से छत्तीसगढ़ में न केवल घरेलू उपभोक्ताओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी नागरिकों की सीधी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। सौर ऊर्जा के उपयोग से कार्बन उत्सर्जन में कमी आ रही है और हर घर बिजली की आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहा है।

राज्य शासन ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी विद्युत कार्यालय या पोर्टल पर संपर्क कर प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना का अधिकतम लाभ उठाएं। योजना से संबंधित जानकारी और पंजीयन प्रक्रिया पूरी तरह सरल और पारदर्शी है।

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !