नये विधानसभा भवन के लोकार्पण और प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर विधानसभा में हुई समीक्षा बैठक


छत्तीसगढ़ के नये विधानसभा भवन के लोकार्पण और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रवास को लेकर रायपुर स्थित विधानसभा भवन के मुख्य समिति कक्ष में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरूण साव तथा विजय शर्मा सहित अन्य मंत्री शामिल हुए। बैठक में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के रायपुर आगमन की तैयारियों को लेकर विस्तार से समीक्षा की। 


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नया विधानसभा भवन छत्तीसगढ़ की पहचान बनेगा। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को नये विधानसभा भवन को इसी महीने के अंत तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में लोक निर्माण, उद्यानिकी, संस्कृति विभाग और चिप्स द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई।

ad inner footer ad inner footer ad inner footer ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !