माननीय विधायक राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह का सचिव संघ ने गुलदस्ता एवं फूलमाला से भव्य स्वागत किया गया ।


टेकराम निर्मलकर:-सांकरा/पिथौरा आज दिनांक 28 / 12 / 2018 को सचिव संघ पिथौरा के साथियों द्वारा प्रांतीय संरक्षक एवं अध्यक्ष पुनीत सिन्हा के नेतृत्व मे बसना विधानसभा के विधायक श्री राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह जी का साल श्रीफल गुलदस्ता एवं फूलमाला से भव्य स्वागत किया गया । 


जिसमें प्रमुख रुप से कार्यकारी अध्यक्ष पिथौरा मुरलीधर साव कोषाध्यक्ष लेखराम जगत कुबेलाल चौधरी प्रमुख सलाहकार विद्याधर नायक चित्रसेन बारिक उमाशंकर भोई संयोजक सत्यानंद बांक, मोहित साहू, प्रवक्ता यसवंत डड़सेना दयानंद यादव, तीर्थलाल राणा सदानंद कंदोई,श्यामसुन्दर पात्र पवन पटेल, उपाध्यक्ष लोकेश चौधरी, परमानंद यादव चैतराम साहू तुलाराम पटेल,दयानंद यादव सीताराम पटेल,  सरजू नाग, सुखसागर जगत,  प्रकाश शांद्दे, धनुर्जे साव हजारीलाल कैवर्त जनेश्वर निषाद विरेन्द्र यादव दुबराज साहू गौरीशंकर दास सुभाष साहू सहित सैकड़ो सचिव साथी उपस्थित रहे ।



Tags
ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !