पृथक पृथक फलों से तौला गया
पिथौरा:-कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और डीजे की धून में नाचते गाते अपनी खुशी का इजहार किया। जगह जगह स्वागत द्वार लगाए गए थे। पटाखों से समूचा नगर दहल उठा। चौक चौराहे पर विभिन्न समुदाय के लोगों ने माननीय विधायक का स्वागत किया.
विधायक ने इस बड़ी जीत को कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि हम अपने किए हुए सभी वायदों को समय से पहले पूरा करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं से कर्ज माफी का वायदा किया था। इससे भूपेश ने इतने जल्दी पूरा करना शुरू कर दिया है
कांग्रेस कार्यकर्ता ज्योतिष अग्रवाल बन्टू व मुन्ना शर्मा ने दोनों ही विधायकों को पृथक पृथक फलों से तौला गया।विधायक की जीत की रैली में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता कुलवंत खनूजा, अरविंदर सिंह चावड़ा, बबलू सोनी, अजय नन्द, रणजीत कोसरिया,दिनेश नामदेव, अनन्त सिंह वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता ने शिरकत की।