गांव गांव में चल रहे नियमित योग का निरीक्षण कर योग शिक्षकों को मैडल दिया गया

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार 

सोमनाथ टोंडेकर:- पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में योगप्रचारक प्रकल्प द्वारा गांव गांव में चल रहे नियमित योग कक्षाओं का निरक्षण किया जा रहा है

इसी कड़ी में ग्राम डोंगरिपाली पडकीपाली एम के बाहरा का निरक्षण किया गया और योग को गांव के घर घर मे पहुचाने के राष्ट्र व्यापी अभियान को गति प्रदान की गई गांव वालों को योग से जुड़ी जानकारिया व लाभ से अवगत कराया गया एवम वर्तमान परिवेश में योग की नितान्त आवस्यकता पर चौराहों पर योग प्रचारक आर्य प्रकाश चन्द्राकर द्वारा व्याख्यान दिया गया

विकाशखण्ड योग प्रभारी ममता साहू व युवा भारत तहसील प्रभारी हीरालाल द्वारा गांव में निरंतर निशुल्क योग सेवा दे रहे योगशिक्षको को मैडल देकर सम्मानित किया गया व निरंतर योग के माध्यम से गांव में आरोग्यता फैलाने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम के विशेष अतिथि ममता साहू ने लोगो को आयुर्वेद से स्वस्थ जीवन शैली के सूत्रों से अवगत कराया व युवा भारत प्रभारी हीरालाल चन्द्राकर ने युवाओ को योग से जुड़कर स्वस्थ रहने व बेहतर कार्य पद्धति का संयोजन कर राष्ट्र निर्माण के कार्यो में भागीदार बनने आग्रह किया।

Tags
ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !