पहली बार 2017 में थाना कोतवाली में अशोक यादव को दूसरी बार मिला "कॉप ऑफ द मंथ" का पुरस्कार


तेजराम पटेल:-पहली बार 2017 में थाना कोतवाली में पदस्थ अशोक यादव को जिले में एटीएम फ्रॉड आरोपियों को उत्तर प्रदेश से 48 घंटे के अंदर तीन आरोपियों को पकड़ कर न्यायिक रिमांड भेजने पर तत्कालिक एसएसपी महोदय श्रीमती नेहा चंपावत द्वारा मई 2017 में "कॉप आफ द मंथ" से नवाजा गया था।उनकी सक्रियता आज भी बरकरार हैं इस बार फिर 26 दिसंबर 2018 को उप निरीक्षक अशोक यादव थाना प्रभारी सिंघोड़ा के द्वारा NH53 पर  बरगढ़ से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों निवासी रीवा को रोक कर तलाशी लेने पर 10 किलो गांजा और एक लोडेड पिस्टल जिंदा कारतूस के साथ पकड़े जाने पर न्यायिक रिमांड पर भेजने पर वर्तमान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह द्वारा उप निरीक्षक अशोक यादव को दिसंबर 2018 का "कॉप ऑफ द मंथ" सिंघोडा थाना प्रभारी अशोक यादव को दिया गया

Tags
ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !