3 लाख रुपए की लूट का फरार आरोपी गिरफ्तार


सोमनाथ टोंडेकर:-खल्लारी थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 05/11/2018 को शिवरीनारायण के टिकम कुंभकार पिता अंतराम कुंभकार वार्ड नंबर 7 महंत पारा निवासी ने शिवरीनारायण 

स्थित भारतीय स्टेट बैंक से ₹300000 निकाल कर अपने मोटर साइकिल के हैंडल में बैग को लटकाकर रखा था तभी आरोपियों ने तुम्हारा पैसा गिरा है कहकर गुमराह किया और 1कन्हैया उर्फ पांडू बी. के. बाहर निवासी 2 कलिंगा ध्रुव संतोषी नगर भीमखोज निवासी रुपयों से भरे बैग को लेकर मोटरसाइकिल में भाग गए कन्हैया उर्फ पांडू को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं भीमखोज निवासी कलिंगा फरार हो गया था जिसकी लगातार पतासा जी की जा रही थी जिसे दिनांक 08/01/2019 को  खल्लारी थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी आरक्षक प्रमोद ध्रुव, जितेंद्र ध्रुव, पारखनाथ पैकरा द्वारा गिरफ्तार कर शिवरीनारायण थाना को सुपुर्द किया गया।
ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !