श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वेदव्रत सिरमौर ,SDOP श्री राजीव शर्मा के निर्देशन में कल दिनांक 08/01/19 को रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान रात्रि करीबन 11:00 बजे सउनि शिव कुमार प्रसाद को मुखबीर से सूचना मिलने पर ओड़िसा सीमा से आते हुए एक बोलेरो पिकअप को रोककर पूछने पर अपना नाम करन मेहर पिता रूपधर मेहर उम्र 39 साल साकिन लोहारचट्टी थाना सोहेला जिला बरगढ़ ओडिसा का रहना बताया जिससे पूछताछ करने पर बताया कि मैं बोलेरो पिकअप का चालक हु बोलेरो पिकप मालिक मनोज कुमार मेहर पिता महाजन मेहेर साकिन लोहराचट्टी थाना सोहेला ओडिसा का 70 बोरा धान भर कर ग्राम मुरमुरी थाना सिंघोडा ला रहा था जिसे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर उक्त 70 बोरी धान, बोलेरो पिकअप क्रमांक OD 17 P 0358 एवम वाहन चालक करन मेहर को कब्जा पुलिस में लिया गया है अग्रिम कारवाही हेतु तहसीलदार महोदय सरायपाली के आदेश पर खाद्य निरीक्षक सरायपाली को आवश्यक कार्यवाही हेतु सौंपा गया| सम्पूर्ण कारवाही सहायक उप निरी0 शिव कुमार प्रसाद, प्रधान आर0 189 आनंद ठाकुर आर0 935 सुशांत बेहरा , आर0 936 चितरंजन प्रधान ,आर0 941छत्तर दास पाटिल , आर0 71 सरोज बारीक के द्वारा किया गया।
ओड़िशा से धान परिवहन करते एक पिकअप समेत एक व्यक्ति को थाना सिंघोडा पुलिस द्वारा पकड़ कर आवश्यक कार्यवाही हेतु तहसीलदार महोदय सरायपाली के माध्यम से खाद्य निरी0 सरायपाली को सुपुर्द किया गया
जनवरी 09, 2019
Tags