निगम रायपुर तृतीय लिंग समुदाय को आवासीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने वाला सबसे पहला नगरीय निकाय बना

निगम रायपुर तृतीय लिंग समुदाय को आवासीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने वाला सबसे पहला नगरीय निकाय बना

  • तृतीय लिंग समुदाय के 77 प्रतिनिधियों को टाटीबंध बीएसयूपी कालोनी में आवास आबंटन किया गया 
  • नगर निगम रायपुर का तृतीय लिंग समुदाय को आवास सुविधा देने का प्रयास बहुत अच्छा कार्य है – नगरीय प्रशासन मंत्री 
  • छ.ग. के सभी नगरीय निकायों में जन जागरण करके तृतीय लिंग समुदाय प्रतिनिधियों को चिन्हांकित कर उन्हें मौलिक सुविधाएं दिलायेंगे – डाॅ. शिव डहरिया 
  • रिंग रोड टाटीबंध से बीएसयूपी टाटीबंध कालोनी तक 30 लाख का पहुंच मार्ग नगरीय प्रशासन मंत्री के निर्देश शीघ्र बनायेंगे – महापौर 

  • रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर आज पूरे देश पहला नगरीय निकाय बन गया जिसने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के व्यवहारिक परिपालन में जारी छत्तीसगढ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश अनुरूप राजधानी शहर में केन्द्र प्रवर्तित बीएसयूपी योजना के मकानों में तृतीय लिंग समुदाय के 77 प्रतिनिधियों को आवास आबंटन की कार्यवाही पूर्ण की। आज मितवा समिति रायपुर ने नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा तृतीय लिंग समुदाय के प्रतिनिधियों को आवास सुविधाएं देने के उपलक्ष्य में आभार सम्मेलन रायपुर में टाटीबंध बीएसयूपी कालोनी परिसर में रखा।
    उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर प्रदेश के नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया ने कहा कि नगर पालिक निगम रायपुर महापौर श्री प्रमोद दुबे के नेतृत्व में देश का पहला नगर निगम बन गया है । जिसने तृतीय लिंग समुदाय के प्रतिनिधियों को शासन की योजना में आवास आबंटन किया है। ऐसा करके रायपुर नगर निगम ने वास्तव में एक बहुत अच्छा प्रयास एवं कार्य यहां किया है। जिसकी सभी को सराहना करना चाहिए। उन्होने कहा कि तृतीय लिंग समुदाय के प्रतिनिधियों का प्रतिनिधित्व समाज से ही आता है। लेकिन इस समुदाय के प्रतिनिधियों को पहले उपेक्षित करके रखा जाता था। उन्हें हीन भावना से देखा जाता था। नगरीय प्रशासन मंत्री ने आश्वश्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ शासन की भूपेश बघेल सरकार पूरे राज्य के नगरीय निकायों में तृतीय लिंग समुदाय के प्रतिनिधियों को एक साथ लेकर चलते हुए उन्हें माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पूर्ण परिपालन करवाते हुए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना सुनिश्चित करायेगी।

    प्रदेश के सभी नगरीय निकायो में नगर निगमों नगर पालिकाओं, नगर पंचायतो के माध्यम से पूरे राज्य में तृतीय लिंग समुदाय के प्रतिनिधियों को राज्य व समाज की मुख्य धारा में जोडने सघन जनजागरण अभियान चलाकर जागरूकता लाने का कार्य किया जायेगा। यह नगरीय निकाय क्षेत्रों के लिये राज्य शासन की एक उपलब्धि रहेगी। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ शासन एवं नगरीय निकाय इसमें साथ मिलकर कार्य करेंगे इसलिए राज्य में तृतीय लिंग समुदाय के प्रतिनिधियों को समाज की मुख्य धारा से शीघ्र जोडने के कार्य में कोई व्यवहारिक दिक्कत नहीं आयेगी।
    नगरीय प्रषासन मंत्री डाॅ. डहरिया ने कहा कि नगर निगम रायपुर ने तृतीय लिंग समुदाय के प्रतिनिधियों को शासन की बीएसयूपी योजना में 77 प्रतिनिधियों को आवास सुविधा प्रदान की है। अभी 50 और प्रतिनिधियों से आवास आबंटन मांग आयी है। महापौर एवं आयुक्त के माध्यम से नगर निगम रायपुर मांग के अनुरूप शीघ्र संबंधित पात्र 50 प्रतिनिधियों को तृतीय लिंग समुदाय में शासन की योजना के तहत आवास आबंटन कार्यवाही करेगा। उन्होने कहा कि नगर निगम प्रषासन उपयुक्त स्थान उपलब्ध होते ही राजधानी शहर में तृतीय लिंग समुदाय के प्रतिनिधियों की सकारात्मक सांस्कृतिक , सामाजिक, सामुदायिक गतिविधियों हेतु उनके लिये सामुदायिक भवन का निर्माण अवष्य करेगा। उन्होने कहा कि रिंगरोड टाटीबंध मुख्य मार्ग से बीएसयूपी टाटीबंध कालोनी को जोडने पहंुच मार्ग का निर्माण करने नगर निगम आयुक्त को शीघ्र प्रस्ताव देने निर्देष दे दिये गये है। नगरीय प्रषासन विभाग प्रस्ताव को आते ही स्वीकृति देकर नगर निगम रायपुर के माध्यम से पहुंच मार्ग शीघ्र बनाना सुनिष्चित करायेगा।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महापौर श्री प्रमोद दुबे ने नगरीय प्रषासन मंत्री एवं विकास मंत्री डाॅ. षिव डहरिया की लोकहितैषी कार्यषैली की जमकर सराहना करते हुए कहा कि नगरीय प्रषासन मंत्री डाॅ. डहरिया के नेतृत्व में रायपुर नगर निगम देष का पहला नगरीय निकाय तृतीय लिंग समुदाय के प्रतिनिधियों को आवास आबंटन करके बना है। नगरीय प्रषासन मंत्री डाॅ. डहरिया की सरल व सहज जीवन शैली की सराहना करते हुए मंच से महापौर श्री दुबे ने कहा कि मंत्री डाॅ. डहरिया सहज व सरल भाव से इस आभार सम्मेलन में पहुंचे व उन्होने तृतीय लिंग समुदाय के प्रतिनिधियों को बीएसयूपी कालोनी टाटीबंध परिसर में आबंटित आवासो की व्यवस्था व सुविधा को सम्पूर्ण आवासो का प्रत्यक्ष भम्रण करके स्वतः देखा। डाॅ. डहरिया सहज व सरल भाव के साथ राजधानी में मंत्री होने के बावजूद साधारण आवास में निवासरत है। महापौर ने नगरीय प्रषासन मंत्री को टाटीबंध रिंगरोड से बीएसयूपी टाटीबंध कालोनी तक खराब सडक को सुधारकर 30 लाख की लागत से नया पहुंच मार्ग बनाने तत्काल स्वीकृति देने पर नगर निगम की ओर से धन्यवाद दिया।

    इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री रजत बंसल ने कहा कि वे जब 21 वर्ष के थे तब आईपीएस बने थे। उनकी अकादमी के डायरेक्टर ने सकारात्मक सोच के साथ तृतीय लिंग समुदाय के प्रतिनिधियों की जीवन शैली सहित उनकी व्यवहारिक समस्याओ से अवगत करवाने अकादमी में 3 दिन का सम्मेलन रखा था। इससे उन्हें तृतीय लिंग समुदाय के प्रतिनिधियों की काफी विस्तृत जानकारी मिली एवं उनके मन की पहले की उनके बारे में भ्रांतियां दूर हो गई। उन्होने सभी पार्षदों को आमंत्रित कर नगर निगम रायपुर में 3 दिन की कार्यषाला रखकर तृतीय लिंग समुदाय के प्रतिनिधियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी एवं मोर रायपुर अभियान में उन्हें जोडकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेषानुसार एवं नगरीय प्रषासन व विकास विभाग के निर्देषानुसार उन्हें शासकीय योजनाओं में 2 प्रतिषत आरक्षण दिलवाने सहित विविध गतिविधियों से जोडा । 

    उनके 2 प्रतिनिधियों को नगर निगम रायपुर में रोजगार प्राप्त हुआ। इस माध्यम से उनकी गतिविधियां सुचारू रूप से चले। यह प्रयास किया गया। मोर रायपुर मोर जिम्मेदारी के तहत रायपुर में तृतीय लिंग समुदाय के प्रतिनिधियों को राष्ट्र व समाज की मुख्यधारा से जोडकर शहर के विकास में उनकी सहभागिता सुनिष्चित करने निगम प्रषासन के माध्यम से राज्य शासन के निर्देष पर हर संभव प्रयास व्यवहारिक रूप से किये जायेंगे।

    आभार सम्मेलन आयोजन में तृतीय लिंग समुदाय प्रतिनिधियों की गुरू मां दीपा प्रतिनिधि विद्या राजपूत सहित रायपुर एवं विभिन्न जिलो के तृतीय लिंग समुदाय प्रतिनिधियों ने बडी संख्या में भाग लिया। उन्होने नगरीय प्रषासन मंत्री डाॅ. षिव डहरिया, महापौर श्री प्रमोद दुबे, आयुक्त श्री रजत बंसल सहित निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री श्रीकुमार मेनन, जोन 1 अध्यक्ष डाॅ. अन्नू राम साहू, जोन 8 अध्यक्ष श्री सोमनलाल ठाकुर, पार्षद श्री रामदास कुर्रे, श्री संदीप साहू, पूर्व पार्षद श्री सुन्दर जोगी, पार्षद प्रतिनिधि डाॅ. भागवत साहू, अपर आयुक्त श्री अविनाष भोई, जोन 8 कार्यपालन अभियंता श्री राकेष गुप्ता सहित संबंधित निगम अधिकारियों का आभार मानते हुए सम्मान किया । 

    अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करने सहित मांगो का ज्ञापन मांग पूरी करने के अनुरोध सहित दिया गया। इस अवसर पर मितवा समिति रायपुर के माध्यम से आभार सम्मेलन में नगर निगम रायपुर द्वारा तृतीय लिंग समुदाय प्रतिनिधियों को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेष एवं नगरीय प्रषासन विभाग छ.ग. शासन के निर्देष पर बीएसयूपी टाटीबंध कालोनी में आबंटित आवास सुविधा के बाद उनके जीवन में आ रहे सकारात्मक परिवर्तन पर आधारित एक लधु फिल्म का प्रदर्षन किया गया। तृतीय लिंग समुदाय प्रतिनिधियों ने सामुदायिक संगठन दीपिका के माध्यम से स्वच्छता सहित छत्तीसगढी पर्वो व परंपराओं पर आधारित मनमोहक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !