नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 मतदान सामग्री प्रदाय एवं वापसी में लगे कर्मचारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

महासमुन्द 17 दिसम्बर 2019/नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 के तहत आगामी 20 दिसम्बर 2019 को महासमुन्द नगरपालिका परिषद् के निर्वाचन के लिए कृषि उपज मंडी पिटियाझर से मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। मतदान सामग्री प्रदाय एवं वापसी के लिए गठित कर्मचारियों का प्रशिक्षण आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान मतदान सामग्री वितरण करने तथा मतदान पश्चात सामग्री वापसी के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। इसके अंतर्गत मास्टर ट्रेनर श्री तोषण गिरि गोस्वामी ने मतपत्र लेखा, पीठासीन अधिकारी की डायरी की जांच करने मतदान पश्चात स्ट्रांग रूम में भेजी जाने वाली सम्पूर्ण सामग्रियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महासमुन्द श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, डिप्टी कलेक्टर पूजा बंसल सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।  

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !