महासमुन्द 31 नवम्बर 2019/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री सुनील कुमार जैन ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के सुचारू रूप से कार्य सम्पादन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनमें पुलिस अधीक्षक को निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाना एवं मतदान केन्द्रवार पुलिस बल की व्यवस्था, लायसेंस धारियों से विधिवत शस्त्र थाने में जमा करवाना तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधित अन्य कार्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को जिले के सभी विभागों से अमले की जानकारी मंगाना, जनपद पंचायतों के मतदान दल का गठन करना एवं आदेश जारी कर प्रशिक्षण की व्यवस्था करना, जनपद पंचायत से संबंधित जानकारी ऑनलाईन प्रविष्टि कराना एवं राज्य निर्वाचन आयोग को भेजने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान को त्रिस्तरीय पंचायत से संबंधित प्राप्त शिकायतों का निराकरण करना, आदर्श आचरण संहिता, संपत्ति विरूपण से संबंधित समस्त कार्य, धारा 144 का आदेश जारी करना एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह भू-अभिलेख शाखा के प्रभारी अधिकारी श्रीमती सीमा ठाकुर को त्रिस्तरीय निर्वाचन हेतु रूट चार्ट एवं नक्शा तैयार कर उपलब्ध कराना तथा मतदाता सूची की चिन्हित प्रति तैयार करवाने की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस अधीक्षक, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु जिले के सभी जनपद पंचायत हेतु स्ट्रांग रूम का चयन एवं मतगणना स्थल का चयन करने तथा सामग्री वितरण-प्राप्ति स्थल का चयन एवं विश्राम गृह का आरक्षण करने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इसी तरह उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, सेक्टर आफिसर, सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति किया जाएगा। सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं सभी तहसीलदार द्वारा निर्वाचन सामग्री वितरण करने हेतु वितरण केन्द्र का चयन करने एवं वितरण वापसी हेतु दल का गठन करने तथा मतदान केन्द्रों का गठन एवं मतदान केन्द्रों की अंतिम सूची उपलब्ध कराएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कोषालय अधिकारी द्वारा मतदान दलों एवं मतगणना दलों का मानदेय वितरण हेतु राशि आहरण कर वितरण किया जाएगा। डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल एवं सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा अपने अनुविभाग क्षेत्र में स्थित जनपद पंचायतों के अंतर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्र, रैली, सभा आयोजित करने की अनुमति एवं प्रचार हेतु वाहनों का पंजीयन एवं अनुमति देने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इसके आलावा जिला शिक्षा अधिकारी एवं श्री तोषण गिरी गोस्वामी व्याख्याता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुन्द द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर्स का चयन कर प्रशिक्षण देने एवं प्रशिक्षण स्थल का चयन किया जाएगा।
सभी रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल, जिला कोषालय अधिकारी एवं प्राचार्य, आईटीआई द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में लगने वाले मतपत्रों का प्रूफ रिडिंग करना एवं निर्वाचन में लगने वाले मतपत्रों का आंकलन कर अधिकृत वेण्डर से मुद्रण कराना एवं सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखवाना तथा मांग अनुसार वितरण करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी, सहायक आबकारी अधिकारी एवं खनिज अधिकारी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु नियुक्त प्रेक्षक के लिए लायजिंग आफिसर होगें। कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा जनपद पंचायतों में लगने वाले सामग्री का आंकलन कर जनपद पंचायतों को सामग्री वितरण करना एवं गणना पश्चात् सामग्री वापस प्राप्त करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन जिला अस्पताल महासमुन्द द्वारा निर्वाचन अमले के लिए एंबुलेंस एवं मेडिसीन के चिकित्सक दल का गठन करने, कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग (विद्युत यांत्रिकी) द्वारा सामग्री वितरण-प्राप्ति स्थल तथा मतगणना स्थल पर निरंतर विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को मतगणना पश्चात् सारणीकरण किए जाने हेतु आवश्यक तैयारी एवं ड्यूटी लगाना एवं कार्य सम्पादित करने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।