हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों की ली बैठक

महासमुंद, 31 दिसम्बर 2019/आगामी 26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला मुख्यालय के महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज यहां कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली और विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिसमें उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों को झांकी आदि प्रदर्शित करने का दायित्व सौंपा गया है, उसका गंभीरता से पालन सुनिश्चित करें। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मुख्य कार्यक्रम में अधिकतम तथा गुणवत्तापूर्ण छह सांस्कृतिक कार्यक्रम ही प्रस्तुत किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्य समारोह में जहां पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी एवं स्काउड-गाईड के कैडेटों द्वारा आकर्षक मार्च-पास्ट किया जाएगा, वहींं स्कूली बच्चों के द्वारा देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। 
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि मंच पर विशिष्ट अतिथियों की बैठक व्यवस्था एवं शेष अतिथियों की भी बैठक व्यवस्था गरिमा अनुकुल सुव्यवस्थित किया जाए। जिला अधिकारियों को यह भी कहा गया है कि गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित करने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों के श्रेष्ठ कार्यो के लिए वे अपने विभाग के कर्मचारियों के नाम उनके द्वारा की गई विशिष्ट कार्यो की जानकारी 20 जनवरी 2020 तक जिला कार्यालय में उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं झाकियों के मूल्यांकन के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। परेड मैदान की साफ-सफाई, बांस बल्ली की व्यवस्था वन विभाग द्वारा की जाएगी तथा बेरीकेटिंग पुलिस विभाग के मार्गदर्शन में किया जाएगा। नगर पालिका परिषद महासमुंद द्वारा साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था की जाएगी, इसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मदद करेगा। इसी तरह पूर्व वर्षों की तरह अन्य विभागों के अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई और सौंपे गए कार्यों को पूरी गंभीरता एवं समन्वय के साथ करने के निर्देश दिए गए। 24 जनवरी 2020 को परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्व अभ्यास किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर श्री जगदीश सोनकर, श्री शरीफ मोहम्मद खान, श्री आलोक पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारीगण सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। 
ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !