महासमुंद 16 दिसम्बर 2019/एकीकृत बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत शासकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह (बालक) महासमुन्द के विभिन्न रिक्त (संविदा) पदों इनमें परीवीक्षा अधिकारी, पैरामेडिकल स्टॉफ, हाउसकीपर, हेल्पर एवं हाउसफादर पदपूर्ति की कार्यवाही के लिए आवेदकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि निर्धारित अंतिम तिथि उपरांत कार्यालय को प्राप्त आवेदन पत्रों का जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा परीक्षण कर पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर 31 दिसम्बर 2019 तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया है।
इस संबंध में आवेदक सूची का अवलोकन जिले के वेबसाईट ूूण्उींंंउनदकण्हवअण्पद तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय के सूचना पटल पर कर सकते है। अभ्यर्थी अपना दावा-आपत्ति 31 दिसम्बर 2019 तक शाम 05.00 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है।