महासमुन्द 19 दिसम्बर 2019/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री सुनील कुमार जैन ने नगरपालिका आम निर्वाचन 2019 के लिए नगरपालिका परिषद् महासमुन्द हेतु स्ट्रांग रूम पिटियाझर मंडी महासमुन्द में स्थापित किया गया है। स्ट्रांग रूम के लिए जिला कोषालय अधिकारी श्री डीपी वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाईल नंबर 98261-83169 है।
नोडल अधिकारी के सहयोग के लिए अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुश्री उमा सिन्हा, श्री बाबूलाल कंवर, श्री चन्द्रभूषण सिंह ठाकुर, सुश्री सत्यवती एक्का, सुश्री दिप्ती महिलांग, श्री वाय एम कुरैशी, श्री बीएल जलक्षत्री, श्री चिन्ता राम झारेय, श्री टीकम ध्रुव, श्री केशराम सिन्हा, श्री तुमेश कुमार सिन्हा, श्री देवेन्द्र ध्रुव ,श्री गौतम सुखदेवे ,श्री शैलेष श्रीवास्तव, श्री लुकेश कुमार ठाकुर शामिल है।
उल्लेखनीय है कि 20 दिसम्बर 2019 को प्रातः 08ः00 बजे मतपत्र वितरण तथा 21 दिसम्बर 2019 को मतदान पश्चात् मतपत्र जमा संध्या 05ः00 बजे एवं 24 दिसम्बर 2019 को प्रातः 08ः00 बजे मतगणना के लिए मतपेटी का वितरण किया जाएगा। संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को नियत तिथि एवं समय पर कृषि उपज मंड़ी पिटियाझर महासमुन्द में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।