संभाग आयुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र एवं आई.जी. श्री आनंद छाबड़ा के संयुक्त टीम ने जिले के धान उपार्जन केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

महासमुन्द 20 दिसम्बर 2019/खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन व्यवस्था की सत्त निगरानी के संबंध में आयुक्त रायपुर संभाग श्री जी. आर. चुरेन्द्र एवं आई. जी. श्री आनंद छाबड़ा के निर्देशन संभाग आयुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र एवं आई.जी. श्री आनंद छाबड़ा के संयुक्त टीम ने जिले के धान उपार्जन केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षणमें जिले में नियमित निगरानी की कड़ी में 19 दिसम्बर 2019 को कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ल सरायपाली अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)  श्री विनय कुमार लंगेह के साथ खाद्य अधिकारी श्री अजय यादव, उप पंजीयक, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं तहसीलदारां के द्वारा अंतर्राज्जीय चेक पोस्ट साल्हेझरिया, पलसापाली का निरीक्षण कर बेरियर में नियुक्त कर्मचारियों को उड़ीसा प्रांत से धान आवक पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बेरियर में उपलब्ध पंजी का अवलोकन किया एवं निगरानी में किसी प्रकार का अनियमितता पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई। 
पलसापाली एवं परगला ग्राम में चौपाल का आयोजन कर ग्रामवासियों से चर्चा कर शासन के उद्देश्य से अवगत कराते हुए अवैध धान खपाने के प्रयास को विफल करने के संबंध में जानकारी एवं कोचियें-बिचौलियों के द्वारा अवैध तरीके से लाभ कमाने तथा शासन को होने वाले नुकसान के संबंध में समझाईश दी गई। भ्रमण के दौरान धान खरीदी केन्द्र अंकोरी, गढ़फुलझर एवं कुरचुड़ी का निरीक्षण किया गया। 
उपार्जन केन्द्र गढ़फुझर में खरीदी स्थल पर अव्यवस्था देख कलेक्टर श्री जैन द्वारा खरीदी प्रभारी को फटकार लगायी गई तथा दो दिवस के अंदर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए एवं मौके पर गढ़फुलझर समिति के अध्यक्ष द्वारा अन्य किसान की ऋण-पुस्तिका से धान विक्रय करने हेतु खरीदी केन्द्र पर लाये गये धान की जांच की गयी तथा अध्यक्ष द्वारा अन्य कृषक के ऋण-पुस्तिका पर अवैध तरीके से धान का विक्रय करने का प्रयास किये जाने के कारण पुलिस अधीक्षक को अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एफ.आई.आर.करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार उपार्जन केन्द्र कुरचुड़ी में उपार्जन केन्द्र प्रभारी के द्वारा जारी टोकन की मात्रा से अधिक धान विक्रय हेतु लाये जाने के कारण उपार्जन केन्द्र में रखे धान का भौतिक सत्यापन कर अनियमितता पाये जाने पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। 
जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में धान की अवैध संग्रहण एवं परिवहन पर पुलिस, मंडी, राजस्व एवं खाद्य विभाग के द्वारा ग्राम हाथीबाहरा की देवकी बाई से 230 कटृ, डुडमचुआ के किशोर नायक से 410 कटृ, नवरतन से 450 कटृ, नवागांव सेमलिया के नरेन्द्र साहू से 500 कटृ, बंधापार के देवेन्द्र टडन से 170 कटृ, टेका टुहलू के सियाराम चन्द्राकर से 70 कटृ, सिभो मांझी से 50 कटृ, सागरपाली के बाबूलाल अग्रवाल से 250 कटृ, नवागांव के विभूति साहू से 690 कटृ, अमलीडीह के कुलमती भोई से 505 कटृ, जलकोट के बंसत प्रधान से 145 कटृ, भोरिंग के संदीप साहू से 55 कटृ, खैरझिटी के राजू साहू से 53 कटृ एवं कुरचुंडी के श्यामलाल से 182 कटृ कुल 4190 कटृ धान की अवैध संग्रहण एवं परिवहन के कारण जब्त की गई।
 इसी प्रकार जिले में 01 नवम्बर 2019 से अब तक कुल 330 प्रकरण अवैध धान परिवहन एवं संग्रहण के दर्ज किये गये है। जिसकी कुल मात्रा 46 हजार 530 बोरा, (18616.40 कि्ंवटल) तथा उक्त प्रकरणां में जप्त वाहनों की संख्या 16 एवं एक एफ.आई.आर. रुढ़ा समिति के धान उपार्जन प्रभारी के द्वारा धान खरीदी में अनियमितता किये जाने पर की गई है। इसी प्रकार धान उपार्जन केन्द्र खल्लारी के समिति प्रबंधक के द्वारा अनियमितता किये जाने के कारण समिति प्रबंधक को तत्काल निलंबित कर संचालक मंडल को भंग किया गया।
ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !