महासमुन्द अज्ञात दिव्यांग बालक बरामद

महासमुंद 17 दिसम्बर 2019/ जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि 10 दिसम्बर 2019 रेल्वे स्टेशन बागबाहरा जिला महासमुन्द (छ.ग.) से अज्ञात दिव्यांग बालक रेसक्यू किया गया है, उसका नाम अज्ञात है, उसकी उम्र लगभग 10 वर्ष, पिता-माता का नाम अज्ञात है की बरामदगी की गई है। वर्तमान में उक्त बालक को शासकीय बहु विकलांग गृह माना कैम्प रायपुर जिला रायपुर (छ.ग.) में रखा गया है। किसी भी सज्जन को इस बालक के बारे में कोई भी जानकारी हो तो जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला महासमुन्द तथा कार्यालय बाल कल्याण समिति जिला महासमुन्द पुराना तहसील परिसर रोजगार कार्यालय के सामने महासमुन्द में संपर्क कर सकते है। संपर्क के लिए 9425374498, 9039185071, 9926944445 मोबाईल नम्बर नियत है।
ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !