महासमुन्द 01 जनवरी 2020/जिले में कुष्ठ रोग के फैलाव को देखते हुए कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन द्वारा दिए गए निदेशानुसार जिले के चयनित गाँव, जहा लगातार नियमित रूप से हर वर्ष कुष्ठ के मरीज मिल रहे है, ऐसे गाँवों में 01 जनवरी से 20 जनवरी 2020 तक विशेष कुष्ठ जाँच खोज एवं उपचार अभियान चलाया जा रहा है जहाँ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं मितानिन द्वारा घर घर जा कर लोगो की जाँच कर कुष्ठ के सम्भावित मरीजो को चिन्हित कर नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्रों में सत्यापन हेतु रिफर किया जायेगा। यह अभियान 01 जनवरी 2020 से प्रारंभ हो गया है।
जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि चिकित्सा अधिकारियो एवं सहायक चिकित्सा अधिकारियो द्वारा कुष्ठ का सत्यापन कर एमडीटी से उपचार प्रारंभ किया जायेगा एवं रिफर हुए सभी सम्भावित मरीजों का सत्यापन 25 जनवरी 2020 तक अनिवार्य रूप से कर 28 जनवरी 2020 तक अंतिम सूची ज़िला कार्यालय में प्रस्तुत करने के निदेश दिए गए है। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस पी वारे द्वारा 31 दिसम्बर 2019 को सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों, बी पी एम , बीईई , ब्लाक कुष्ठ नोडल कर्मचारियों का बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया, साथ ही विशेष मॉनिटरिंग करने हेतु आदेशित किया गया है। बैठक में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. वी पी सिंह ने बताया कि सभी विकासखंडो में अभियान से संबधित सभी प्रपत्र उपलब्ध कराया जा चुका है। इस अभियान को सफल बनाने हेतु सभी कर्मचारियों एवं ज़िला वासियों से सहयोग की अपील की गई है जिससे जिले को कुष्ठ मुक्त किया जा सके।