महासमुन्द 03 जनवरी 2020/जिला स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक आज यहा कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में स्थित वृहद, मध्यम एवं लघु जलाशयों में उपलब्ध जल भराव पर चर्चा की गई। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री जे.के. चंद्राकर ने बताया कि जिले में एक वृहद परियोजना कोडार जलाशय, मध्यम योजना, केशवा जलाशय एवं 123 लघु योजनाएं हैं, जिनमें से 98 जलाशय एवं 25 ब्यपवर्तन योजनाएं है। बैठक में वृहद एवं मध्यम योजना में जल उपलब्धता पर चर्चा की गई। बताया गया कि वृहद एवं मध्यम योजनाओं में उपलब्ध जल भराव का उपयोग संभाग स्तरीय जल उपयोगिता समितियों की बैठक में पूर्व में किया जा चुका है।
जिला स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक में आगामी ग्रीष्म ऋतु में निस्तारी तालाबों को जल प्रदाय हेतु जल संरक्षित रखने का निर्णय लिया गया। इसके पश्चात् जलाशयों में शेष उपलब्ध जल भराव को उपयुक्तता एवं उपलब्धता के आधार पर कृषि विभाग से समन्वय कर जल संसाधन विभाग द्वारा रबी सिंचाई हेतु जल प्रदाय करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जगदीश सोनकर, समिति सदस्यगण, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री जे.के . चंद्राकर, उप संचालक कृषि श्री एसआर डोगरें सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।