मैंनपुर से मकरध्वज प्रधान की रिपोर्ट
गरियाबंद/ मैंनपुर--- जिले के मैनपुर ब्लॉक के धारनिधोड़ा गांव में एक दिव्यांग अधेड़ ने पंचायत भवन में खुदकुशी कर ली, जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगी तो सूचना देवभोग पुलिस को दी गई, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम जनार्दन ओटी था, जो करीब छह माह से पंचायत भवन के एक रूम में निवास कर रहा था, बताया जा रहा है कि 45 वर्षीय जनार्दन ओटी दिव्यांग और बेघर था, ग्रामीणों द्वारा उसे पंचायत भवन का एक कमरा देकर सहारा दिया गया था ।
हालांकि फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि जनार्दन ने खुदकुशी क्यों की पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।