गरियाबंद---राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य में धान खरीदी एक दिसम्बर से शुरू कर दी है।वर्तमान मर सहकारी बैंक भुगतान के लिए किसान काफी परेशान हो रहे है। जिसके चलते गरियाबंद में नेशनल हाईवे रोड पर130 चक्काजाम कर दिया ।बता दे कि गरियाबंद जिला सहकारी बैंक में छेत्र भर के लगभग 34 से 40 किलोमीटर की दूरी से किसान अपने द्वारा बेचे गए धान का भुगतान लेने के लिए दो दिनों से बैंक का चक्कर लगा रहे थे।सोमवार को सुबह से आये किसान राशि लेने के लिए बैंक में भीड़ लगाए हुए थे। दोपहर बाद भुगतान ना होने पर आक्रोशित किसानो ने जिला सहकारी बैंक सामने नेशनल हाइवे को आधे घंटे जाम कर अपनी नाराजगी जताई।पुलिस विभाग की समझा इस के बाद किसान शांत हुए। यह मामला अकेले गरियाबंद जिले ला नही अपितु सभी जिलों में है।

