**छत्तीसगढ़ सेवा न्यूज कोरबा से द्वारिका यादव की रिपोर्ट **
पाली - पीएम मोदी देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि (पीएम किसान योजना) के 18 हजार करोड़ रुपये भी ट्रांसफर किये इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कर भाजपा मण्डल पाली ने किसानों के बीच किसान गोष्टी का आयोजन किया , कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राज्य खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे ने बताया कि केंद्र सरकार इस योजना के तहत हर पात्र किसान को दो-दो हजार रुपए की तीन बराबर किश्तों में साल भर में 6000 रुपये देती है। यह पैसा ऐसे समय दिया जाता है, जब रबी, खरीफ और जायद की फसलों में कृषि निवेश के लिए किसानों को इसकी बेहद आवश्यकता होती है। उपस्तिथ किसानों व कार्यकर्ताओं को जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी , ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री अजय जायसवाल, हरदीबाजार मण्डल अध्यक्ष हरीश थड़वानी, पाली मण्डल महामंत्री विवेक कौशिक, कमल सिंह, मण्डल मंत्री रजनी डिक्सेना, गुरुदयाल सिंह, मण्डल कार्ययालय मंत्री चंद्रशेखर पटेल, पूर्व पार्षद रामविलास जायसवाल, लखन लाल प्रजापति, प्रयाग नारायण शांडिल्य, जितेंद्र माटे, चैतमा मण्डल उपाध्यक्ष रामफल यादव , डॉ. लक्ष्मी नारायण जायसवाल, शिव प्रकार , विजय श्याम ,विक्की अग्रवाल, सोनू सिंह, गोलू जायसवाल, विशाल मोटवानी, बृजेश यादव, मनोज मरावी, जोहित यादव, जोहन कंवर, अमर सिंह यादव, उदय कंवर, चमरू कैवर्त, सेवाराम , राज मरकाम, सरजू कैवर्त आदि सहित अन्य उपस्थित रहे ।


