Breaking news video महासमुन्द शिकारीपाली तेंदूकोना में गणेश विसर्जन के दौरान निकली तलवार।

तेंदूकोना। ग्राम शिकारीपाली युवक ने तलवार लहराकर ग्रामीणों को डराया



तलवार लेकर लोगों से विवाद करने पर ग्रामीण हुए लामबंद 

पूरा गॉव पहुंचा कल तेंदुकोना थाना

तलवार लहराने वाले युवक पर कार्रवाई की  

मांग को लेकर दिया धरना

तेंदुकोना थाने के सामने बागबाहरा-पिथौरा मार्ग को किया था जाम 

तेंदुकोना थाना क्षेत्र के ग्राम शिकारीपाली की घटना

 महासमुंद जिले के तेंदुकोना थाना क्षेत्र के ग्राम शिकारिपाली में  गणेश विसर्जन के दौरान  खुलेआम तलवार और हॉकी स्टिक निकालकर लहराया. इतना ही नहीं शिकारिपाली गांव के लोगों को खुले आम तलवार लहरा कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई. , तलवार को देख लोगो में अफरा तफरी मच गया और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।   


  आपको बता दें कि दरसल मामला ग्राम शिकारिपाली के एक ही परिवार के तीन लोगों ने गणेश विसर्जन के दौरान काफी भीड़ में तलवार लहराया एवं हॉकी स्टिक लेकर ग्रामीणों को मारने की धमकी तक दे डाली मौके पर कुछ ग्रामीणों ने पूरे वाक्य का वीडियो भी बना डाला लेकिन शिकायत के बाउजूद कार्यवाही नहीं होते देख ग्रामीणों ने काफी संख्या में थाने का घेराव कर दिया और थाना के सामने पिथौरा बागबाहरा मार्ग को जाम कर दिया । आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने देर रात तक थाने के सामने अपनी मांग को लेकर अड़े रहे मामले की गभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर तेंदुकोना थाना पहुंच कर  ग्रामीणों को 2 दिन की भीतर आरोपियों के गिरफ्तारी का आश्वासन दिये तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और तकरीबन रात 10:00 बजे ग्रामीण अपने घरके लिए वापस हुए।



ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !