सफलता की कहानी : दिव्यांग देवलाल को मिली मोटराइज्ड ट्राई साइकिल
Editor -
chhattisgarh seva
सितंबर 20, 2021
आजीविका के लिए करते है बढ़ई का काम, अब आने-जाने में होगी आसानी
महासमुंद। समाज कल्याण विभाग द्वारा निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण योजनांतर्गत विकासखण्ड बागबाहरा के ग्राम बकमा के दिव्यांग देवलाल चक्रधारी को पिछली माह मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान किया गया। दिव्यांग देवलाल चक्रधारी बताते है कि वे जन्म से ही अस्थिबाधित दिव्यांग है। वे अपने आजीविका के लिए बढ़ई (कारपेंटर) का काम करते है। लेकिन दिव्यांगता के कारण उन्हें काम में आने-जाने में अत्यधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था और हर कार्य के लिए उन्हें दूसरों पर आश्रित रहना पड़ता था।
देवलाल चक्रधारी ने बताया ग्राम पंचायत खल्लारी में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दिव्यांगजन प्रमाणीकरण, नवीनीकरण एवं सेवा सुविधा शिविर में उन्हें मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदाय किया गया। अब मुझे अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। मैं अपने कामों के लिए अब साइकिल (बैटरी चलित) की मदद से आसानी से आवाजाही कर सकता हॅू। इसके लिए मैं जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग का आभार व्यक्त करता हॅू। मालूम हो कि ये मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की कीमत लगभग 40 हजार रुपए है। माह जनवरी 2021 से अब तक 28 जरूरतमंद दिव्यांगों को इस तरह की मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दी गयी है। ये सभी इसे पाकर बहुत खुश है और अपनी आजीविका चला रहे हैं।