संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत पहुंच मार्ग निर्माण की मांग

                            

             संसदीय सचिव ने लोक निर्माण मंत्री का किया ध्यानाकर्षित

महासमुंद। संसदीय सचिव विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने क्षेत्र के पहुंचविहीन शासकीय भवनों तक मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत पहुंच मार्ग निर्माण की मांग की है। इसके लिए उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू का ध्यानाकर्षित कराया है। संसदीय सचिव विधायक चंद्राकर ने बताया कि क्षेत्र के कई गांवों में शासकीय भवनों तक पक्की पहुंच मार्ग नहीं होने के कारण आमजनों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  पक्की सड़क निर्माण के लिए क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार मांग की जा रही है। लिहाजा ग्राम शेर में मुख्य मार्ग से स्कूल भवन तक

 

मुख्य मार्ग से बृजराज पाठशाला महासमुंद तक पहुंच मार्ग कांक्रीटीकरण कार्य, परसकोल मुख्य मार्ग से शासकीय उचित मूल्य की दुकान तक पहुंच मार्ग, मुख्य मार्ग से प्राथमिक शाला अमावश तक पहुंच मार्ग, मुख्य मार्ग से खम्हारमुड़ा आंगनबाड़ी भवन तक पहुंच मार्ग,कोसरंगी मुख्य मार्ग से शासकीय प्राथमिक शाला भवन तक पहुंच मार्ग, खमतराई मुख्य मार्ग से शासकीय प्राथमिक शाला भवन तक पहुंच मार्ग, सिनोधा मुख्य मार्ग से शासकीय भवन तक पहुंच मार्ग, कोडार नाला मुख्य मार्ग से शासकीय प्राथमिक शाला भवन गोपालपुर तक पहुंच मार्ग

 

मुख्य मार्ग से उपस्वास्थ्य केंद्र बेलटुकरी तक पहुंच मार्ग फुसेराडीह मुख्य मार्ग से शासकीय प्राथमिक शाला भवन तक पहुंच मार्ग निर्माण की जरूरत है। इसी तरह मुख्य मार्ग से शासकीय उमा विद्यालय खट्टी तक पहुंच मार्ग, मुख्य मार्ग से शासकीय नवीन महाविद्यालय चिरको तक पहुंच मार्ग, मुख्य मार्ग से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अछरीडीह तक पहुंच मार्ग, मुख्य मार्ग से केंद्रीय विद्यालय महासमुंद तक पहुंच मार्ग, मुख्य मार्ग से शासकीय विद्यालय बोरियाझर तक पहुंच मार्ग, मुख्य मार्ग से आंगनबाड़ी केंद्र एक बोरियाझर तक पहुंच मार्ग तथा मुख्य मार्ग से सहकारी सोसाइटी कार्यालय तक पहुंच मार्ग निर्माण की ओर भी ध्यानाकर्षित कराया गया है।

27.73 लाख की लागत से उपस्वास्थ्य केंद्र भवन की सौगात

संसदीय सचिव विधायक चंद्राकर के प्रयास से बरोंडाबाजार में उपस्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए 27.73 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है। भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत होने पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का गोविंद साहू, किशन देवांगन, राजू यादव, सुखदेव साहू, डा सेवाराम साहू, सचिन गायकवाड़, गौरव चंद्राकर, लीलू साहू, बलदेव साहू, संतोष साहू, शत्रुघन साहू, गिरीश साहू, प्रताप ठाकुर, संजय बंजारे आदि ने आभार जताया है।

ad inner footer

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Welcome to Chhattisgarh SevaLearn More
Accept !